उद्देश्य : निर्माण एवं सर्विस क्षेत्र से जुड़े हो व्यक्तियो को टर्म लोन एवं कार्यशील पूंजी (वर्किंग केपिटल) उपलब्ध करवाने हेतु-
ब्याज दर : संचालक मंडल जो समय समय पर निश्चित करेगा वह रहेगी वर्तमान में ब्याज दर रु 10 लाख से कम हेतु 10% एवं रु 10 लाख से अधिक हेतु रेटिंग शीट के आधार पर 9.50% से 10% रहेगी।
मार्जिन : टर्म लोन हेतु 25 % , केश क्रेडिट –स्टॉक पर 25% एवं बुक डेब्ट्स हेतु 40%।
कर्ज कि अवधि : कर्ज की अवधि अधिकतम 120 माह रहेगी।
कर्ज हेतु आवश्यक दस्तावेज
आवेदक प्रोप्रायटर/ फर्म/पार्टनरशीप फर्म /एलएलपी जिनका अपने स्वयं के/विधिक अग्रीमेंट किये हुवे स्थल पर उद्योग हो एवं जो निर्माण एवं सर्विस क्षेत्र से जुड़े हो इस ऋण हेतु पात्र रहेंगे।
ऐसे उद्योग जो निर्माण एवं सर्विस क्षेत्र से जुड़े हो इस ऋण हेतु पात्र रहेंगे।
उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रीकरण आवश्यक रहेगा।
किसी भी बैंक में बचत/ करंट एक वर्ष पुराना खाता होना चाहिए।
ऐसे कर्ज आवेदक जिनका टर्न ओवर 20 लाख से अधिक हो जीएसटी आवश्यक रहेगा।
दो वर्ष के आयकर विवरणी (रु 50 लाख से अधिक ऋण राशि होने पर तीन वर्ष के)।
एकल आवेदक को अधिकतम रु 2 करोड एवं समूह हेतु 3.50 करोड तक दिया जावेगा।
प्राथमिक सुरक्षितता :
टर्न लोन /ओवर ड्राफ्ट – प्लांट/मशीनरी /इक्यूपमेंट हायपोथीकेट रहेगी। – इस ऋण से ली हुई अचल सम्पति एकवीटेबल मोर्टगेज रहेगी।
केश क्रेडिट – स्टॉक/बुक बुक डेब्ट्स consumables स्टोर्स एव स्पेअर् एवं कोई भी चल सम्पति।
कोलेटरल सुरक्षितता :
रु 10 लाख तक आवश्यक नहीं
रु 10 लाख से अधिक राशि हो तो a)अचल सम्पति Equitable Mortgage रहेगी। b) पार्टनर /रेगुलर डायरेक्टर की व्यक्तिगत ग्यारंटी।
इस ऋण से ली हुई अचल सम्पति Equitable Mortgage रहेगी।
* अधिक जानकारी एवं ऋण आवेदन के लिए करें निकटतम शाखा में संपर्क करें।