बैतूल नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित बैतूल

कॉलेज रोड, सिविल लाईन, बैतूल ( म.प्र. ) 07141-234470/71, 230375

बैतूल नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित बैतूल

कॉलेज रोड, सिविल लाईन, बैतूल ( म.प्र. ) 07141-234470/71, 230375

व्यक्तिगत ऋण

Personal Loan

व्यक्तिगत ऋण के नियम व शर्तें

  • उद्देश्य : बँकेच्या सदस्यों को उनके व्यापार व्ययसाय विवाह आदि कार्य एवं अन्य घरु कार्य हेतु जमानत कर्ज दिया जाता है।
  • ब्याज दर : संचालक मंडल जो समय समय पर निश्चित करेगा वह रहेगी वर्तमान में ब्याज दर रु 12.00 से 12.50 % तक है
  • ऋण राशि : अधिकतम रू. 5,00,000/-
  • कर्ज कि अवधि : कर्ज की अवधि अधिकतम 60 माह रहेगी

 

सामान्य नियम:-

  1. कर्ज की समय सीमा अवधि तक उम्र 75 वर्ष से अधिक न हो
  2. 2.00 लाख तक एक जमानत पर एवं रु 2.00 लाख से अधिक राशि हेतु दो जमानत देना होगीजमानत कर्ज के लिये रु
  3. कर्जदार एवं जमानतदार का सीबिल स्कोर 600+ होना आवश्यक है

 

जमानत कर्ज के लिये आवश्यक दस्तावेज

दस्तावेज – आवेदक:
  1. पेन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र (पेन कार्ड अनिवार्य)
  2. निवास प्रमाण पत्र – बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, मतदाता परिचय पत्र, क्वार्टर अलाटमेन्ट की छाया प्रति, आधार कार्ड (बिल तीन माह से पुराना नहीं)
  3. कर्जदार एवं जमानतदार प्रस्तावित असदस्य होने की दशा में कर्जदार के 4 फोटो एवं जमानतदार (यदि सदस्य होना चाहता है तो 4 फोटो एवं यदि नाममात्र सदस्य ही होना चाहता है तो 2 फोटो)
  4. रू.25,000/- से अधिक कर्ज हेतु आय प्रमाण पत्र कर्जदार की प्रमाणित आय होना आवश्यक हैं।
  5. नौकरी होने की दशा मे चालु 3 माह की वेतन पर्ची , फार्म नं.16A/आयकर विवरणी एवं वेतन जमा होने वाले खाते का 06 माह का बैंक स्टेटमेंट की कॉपी।
  6. व्यवसाय होने की दशा मे 2वर्ष की आयकर विवरणी (मय कंप्युटेशन)एवं व्यवसाय का चालु वर्ष का लायसेंस एवं 6 माह का बैंक स्टेटमेंट।
  7. पेंशनर होने की दशा मे पेंशन पेमेंट आर्डर और पेंशन जमा होने वाले खाते का विगत 6 माह का बैंक स्टेटमेंट की कापी।
  8. कर्जदार या जमानतदार की संपत्ति कर की चालु वर्ष की रसीद (किसी एक की)
  9. प्रोसेसिंग फीस जो नियमानुसार हो (वापसी योग्य नहीं)।
  10. कर्ज स्वीकृति पश्चात 10+1 चेक देना होंगे
 

नोट:-कार्यवाही के दौरान आवश्यकता होने पर अन्य आवश्यक दास्तावेज मंगाये जा सकते है।