उद्देश्य: संपत्ति तारण रखकर मार्टगेज कर्ज किसी भी व्यक्तिगत उपयोग हेतु दिया जाता है।
ब्याज दर : संचालक मंडल जो समय समय पर निश्चित करेगा वह रहेगी वर्तमान में ब्याज दर 9.50 से अधिक 10.50% रहेगी ।
मार्जिन : इस ऋण हेतु 15 % रहेगी ।
कर्ज कि अवधि : कर्ज की अवधि टर्म लोन की अवधि अधिकतम 180 माह रहेगी।
आवास ॠण हेतु आवश्यक दस्तावेज:
भूखंड आवंटन के स्वामित्व,प्रारंभ से समस्त रजिस्टर्ड चेन दस्तावेज(आममुख्त्यार होने की दशा में मुख्त्यारनामा)
भवन निर्माण अनुमती दाखला व स्वीकृत नक्शा (नगर निगम, ग्राम पंचायत इत्यादि)
फ्लेट की दशा में, रजिस्टर्ड प्रकोष्ठ / अलॉटमेंट लेटर/इकरारनामा
व्यक्तिगत जानकारी
5 पासपोर्ट साईज फोटो
आवेदक का फोटो परिचय पत्र – पासपोर्ट, मतदाता परिचय पत्र, पॅनकार्ड, आधार कार्ड, (पॅनकार्ड अनिवार्य) संपत्ति मालिक का पॅनकार्ड अनिवार्य है।
निवास का प्रमाण – टेलिफोन बिल,बिजली बिल,निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया परिचय पत्र, जीवन बीमा पॉलिसी रसीद या आधार कार्ड
आय सम्बन्धी प्रमाण –
आवेदक नौकरी में होने पर गत तीन माह की वेतन पर्ची/प्रमाण पत्र एवं दो वर्षो के फार्म न.16A/आयकर विवरणी (रु 50 लाख से अधिक ऋण राशि होने पर तीन वर्ष के) (पॅनकार्ड अनिवार्य), बैंक खाते का स्टेटमेंट विगत 6 माह का
आवेदक का व्यवसाय होने पर लाभ-हानिं पत्रक,बैलेंस शीट, दो वर्षो के आयकर विवरर्णी (रु 50 लाख से अधिक ऋण राशि होने पर तीन वर्ष के) (नियमानुसार दाखिल किये हुये।), व्यवसाय का पंजीयन प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी तथा व्यवसाय का लायसेंस
पेंशनर होने की दशा में पेमेंट ऑर्डर, पेंशन जमा होने वाले खाते का 6 माह का स्टेटमेंट
रिश्तेदार/मित्र सह आवेदक होने पर उनकी आय बाबद उपरोक्त अनुसार आय बाबद प्रमाण व सहमती पत्र
आवेदन के साथ प्रस्तुत दस्तावेजो की फोटोकॉपी का सत्यापन बैंक अधिकारी द्वारा किया जावेगा
उपरोक्त के अतिरिक्त विधि सलाहकार/बैंक अधिकारी द्वारा चाहे गये दस्तावेज।