बैतूल नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित बैतूल

कॉलेज रोड, सिविल लाईन, बैतूल ( म.प्र. ) 07141-234470/71, 230375

बैतूल नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित बैतूल

कॉलेज रोड, सिविल लाईन, बैतूल ( म.प्र. ) 07141-234470/71, 230375

हमारे बारे में

About Us

बैतूल नागरिक सहकारी बैंक मर्या. बैतूल

48 वाँ वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2023-2024

बैंक का 48 वाँ वार्षिक प्रतिवेदन आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है। मैं समस्त संचालकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से आपका हार्दिक अभिनन्दन करता हूं । मान्यवर बँकिंग क्षेत्र में नित नये परिवर्तन हो रहे है। नई नई तकनीके आ रही है, जिससे ग्राहको को अनेक सुविधाये भी मिल रही है। किन्तु इससे हमारे लिये चुनौतियाँ भी बड़ रही है, क्योंकि अपने सीमित संसाधनो के साथ हमे अपने से हजारो गुना बडी वाणिज्यिक एवं निजी बैंक से • प्रतिस्पर्धा करना पड़ रही है। मुझे प्रसन्नता है कि इन सब चुनौतियों के बावजूद हम निरंतर आगे बढ़ा रहे है। बैंक के समस्त शुभ चिन्तक, सदस्यों खातेदारों के सहयोग के कारण ही बैंक की निरंतर प्रगति हो रही है। अब मैं आपके समक्ष बैंक के व्यवसाय में वृद्धि एवं अन्य प्रगति के संबंध में जानकारी प्रस्तुत कर रहा हूं:-

1. सदस्यता एवं अंशपूंजी :

31 मार्च 2024 को बैंक की कुल सदस्य संख्या 10154 थी, वर्ष 2023-2024 के दौरान 181 नये सदस्य बनाए गये तथा 14 सदस्यों की सदस्यता समाप्त की गई इस प्रकार वर्षान्त 31-03-2024 पर कुल 10321 सदस्य संख्या है। इसी प्रकार वर्ष 31-03-2024 पर कुल अंशपूंजी रू. 175.87 लाख थी । इस वर्ष अंशपूंजी में 10.00 लाख की वृद्धि का लक्ष्य था, जिसके विरूद्ध रू. 28.63 लाख की वृद्धि हुई है, परंतु कुछ सदस्यों की सदस्यता तथा अंशपूंजी राशि रू.12.31 लाख वापसी करने के बाद वर्षान्त 31-03-2023 पर अशपूंजी रू.175.87 लाख रही है ।

2.निधियां एवं प्रावधान

बैंक की स्वयं की निधियां 31-03-2022 पर रू. 433.45 लाख थी, जो वर्षान्त 31-03-23 पर रू. 488.52 लाख हो गई है। इस प्रकार वर्ष में रु. 55.07 लाख रूपये की निधियों का निर्माण किया है। इसी प्रकार 31-03-2022 पर बैंक की कुल निधियां एवं प्रावधान 983.30 लाख थी, जो वर्षान्त पर रू. 1082.75 लाख है। निधियों एवं प्रावधानो में रू. 99.45 लाख की वृद्धि हुई है।

3. अमानते

  • आपके बैंक ने अपनी अमानतों में निरंतर वृद्धि की है। अमानतों में वृद्धि होना आम जनमानस का बैक के प्रति विश्वास, आस्था तथा कार्यकुशलता, व्यवहार का सूचक है ।
  • बैंक आपके एवं जन सामान्य के इस विश्वास पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करेगा । वर्ष 31 मार्च 2022 पर बैंक की कुल अमानते रू 6745.43 लाख थी जो बढ़कर 31 मार्च 2023 पर रूपये 7148.27 लाख हो गई है। वर्ष में बैंक की अमानते में वृद्धि रु 402.84 लाख की हुई है।
  • बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को आकर्षक व्याज दर की सुविधा प्रदान की जा रही है। निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम से बैंक द्वारा प्रत्येक जमाकर्ता की राशि रूपये 5.00 लाख तक का बीमा किया गया है। बैंक द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा हेतु NEFT / RTGS / SMS / PERSONALIZED CHEQUE BOOK/ACH, सुविधा प्रारंभ की गई है तथा डी. बी. टी. एल अर्थात डारेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर गैस सब्सिडी तथा अन्य ई पेमेंट ATM कार्ड एवं मोबाईल बैंकिंग UPI, IMPS सुविधा प्रारंभ की है ATM मशीन केश डिपॉजिट मशीन लगाना प्रस्तावित है। बैंक के लेन देन में वृद्धि की गई। है ।

4. ऋण एवं अग्रिम :

बैंक अपने सदस्यों को ऋण प्रदाय करता है। इस बैंक द्वारा अन्य किसी स्त्रोत से सहायता लिये बिना ही स्वयं की पूंजी से सदस्यों को ऋण वितरण किया है। वर्ष 31 मार्च 2022 को कुल रु 3567.85 लाख विभिन्न उद्देश्यों हेतु सदस्यों को ऋण वितरण किया गया था, जो वर्षान्त 31 मार्च 2023 को रूपये 4048.34 लाख हो गया है। इस प्रकार ऋणों में रू. 480.49 लाख की वृद्धि हुई है । बैंक से वेतन प्राप्त करने वाले शासकीय कर्मचारियों को रूपये 2.00 लाख तक त्वरित पर्सनल ऋण सुविधा दी जा रही है तथा अपने सदस्यों के लिये स्वर्ण आभूषणों के तारण में स्वर्ण ऋण सुविधा प्रारंभ की गई है । दुपहिया वाहन क्रय करने त्वरित ॠण न्यूनतम ब्याज दर पर प्राप्त करें। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शहरी सहकारी बैंकों के निदेशकों एवं उनके रिश्तेदारों एवं उन संस्थाओं को जिनमें उनका हित निहित हो, को ऋण / अग्रीम प्रदान दिया जाना प्रतिबंधित कर दिया है । सहकारिता अधिनियम के प्रावधान अनुसार पूर्व में प्रदाय ऐसे भूतपूर्व संचालकों एवं उनके रिश्तेदारों पर शेष ऋण एवं अग्रिम की जानकारी पृष्ठ क्रमांक 16 पर दर्शित हैं ।

5. कार्यशील पूंजी :

वित्तीय वर्ष 2021-22 पर बैंक की कुल कार्यशील पूंजी रु 8538.56 लाख थी, जो वर्षान्त 31 मार्च 2023 पर रू. 9149.92 लाख हो गई है। इस वर्ष कार्यशील पूंजी में रू. 611.36 लाख की वृद्धि हुई है ।

6. लाभ / हानि

बैंक विगत वर्षों से लाभ अर्जित करता आ रहा है। अलोच्य वर्ष में बैंक को रूपये 231.14 लाख रु परंतु वैधानिक प्रावधानों को करने के पश्चात् वर्ष 31 मार्च 2023 को बैंक का संचित शुद्ध लाभ रूप । तथा वर्षान्त तक कुल संचित लाभ रू. 303.21 लाख है।

7.  बैंक का निरीक्षण :

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 31 मार्च 2019 की वित्तीय स्थिति का निरीक्षण दिनांक 24-06-2019 से 04-07-19 की अवधि में किया है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक की आर्थिक विकृति पर संतोष जाहिर किया गया।

8. अंकेक्षण :

श्री अश्विन सोनी (सनदी लेखपाल) मिलिंद न्याती एण्ड कम्पनी इंदौर द्वारा बैंक का अलोच्य वर्ष में अंकेक्षण किया गया। वित्तीय पत्रकों एवं बैंक की प्रगति के आधार पर संयुक्त आयुक्त सहकारिता नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम् ने बैंक को “अ” वर्ग में वर्गीकृत किया गया है।

9. शासकीय प्रतिभूतियों में विनियोजन :

भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार बैंक को दिनाक 31-03-2023 की स्थिति पर अपनी कुल देयताओं रू. 7180.10 लाख का 18.00 प्रतिशत रू. 1292.42 लाख का विनियोजन किया जाना आवश्यक था। बैंक द्वारा रू. 1834.16 लाख का शासकीय प्रतिभुति मे विनियोजन किया गया है जो कुल देयताओं का 25.55 प्रतिशत है।

10. सी. आर. ए. आर. । (पूंजी पर्याप्तता मापदण्ड)

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शहरी सहकारी बैंको हेतु जोखिम प्राप्ति अनुपात 9 प्रतिशत न्यूनतम निर्धारित किया गया है। जिसके पालन में बैंक का दिनांक 31-3-2023 की स्थिति पर सी. आर.ए. आर. 21.70 प्रतिशत है।

11. एन.पी.ए. ऋण एवं वसूली

वर्षारंभ 31 मार्च 22 पर बैंक का कुल एन.पी.ए. रूपये 176.06 लाख था जो वर्षान्त 31 मार्च 2023 को रूपये 179.18 लाख है। कुल वितरित ऋण से एन.पी.ए. का प्रतिशत 4.43 है जो विगत वर्ष में 4.93 प्रतिशत था । मेरा सम्मानीय थकित ऋणी सदस्यों से विनम्र अनुरोध है कि वे ऋण की अदायगी नियमित करें ताकि बैंक की संवृद्धि एवं प्रगति में बाधा उत्पन्न न हो तथा बैंक द्वारा की जाने वाली वसूली की कानूनी कार्यवाही से मुक्त रह सके ।

12. संचालक मण्डल :

बैंक के नवगठित संचालक मण्डल का निर्वाचन 09-03-2019 को हुआ है। संचालक मण्डल द्वारा बैंक के सामान्य कामकाज की समीक्षा रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों को कार्यरूप में परिणित करने सदस्यों की सदस्यता स्वीकार करना, अंशों की राशि की वापसी, उप समितियों का गठन एवं उनके कार्यवाही की पुष्टि इत्यादि की कार्यवाही बैठकों में की है । संचालक मण्डल के प्रभावी निर्णयो, कियान्वयन से बैंक लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है, एन.पी.ए. ऋणों की आशातीत लक्ष्यों के अनुरूप वसूली की है।

आभार

बैंक के वार्षिक प्रतिवेदन के प्रस्तुत्तिकरण के पश्चात मैं बैंक के उन्नयन में भारतीय रिजर्व बैंक सहकारिता विभाग, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, जनपद पंचायत, सहयोगी बैंकों, कृषि उपज मण्डी, नगरपालिका, साख सहकारी समितियों, शुभ चिन्तकों के सहयोग मार्गदर्शन हेतु आभार प्रकट करता हूं। विगत वर्ष में बैंक ने प्रगति के जो आयाम प्राप्त किये हैं. ये आप सभी के योगदान के बिना संभव नहीं था। इसके लिये आप सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं । बैंक अधिकारियों / कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने बैंक के कार्यों के सम्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आने वाले वर्ष में आप सबके सहयोग से बैंक अपने सदस्यों / ग्राहकों की सेवा बेहतर तरीके से करने में सफल होगा ऐसा

मुझे विश्वास है।

आज की आमसभा में उपस्थिति के लिये मैं आप सभी महानुभावों का आभारी हूं ।

जय सहकार जय भारत !

अतीत पंवार
अध्यक्ष 
बैतूल नागरिक सहकारी बैंक मर्या., बैतूल